कोरोना से जंग के लिए भारत तैयार: लॉकडाउन से देशभर में सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, तस्वीरों में देखें हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 03:11 PM2020-03-24T15:11:05+5:302020-03-24T15:17:48+5:30

Next

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हो गए हैं जिनमें से 446 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, पूरा देश लॉकडाउन है।

जबलपुर संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर शहर में लगाये गये कर्फ्यू के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा दमोहनाका में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में बनाये गये इंटीग्रेटेड कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। संभागायुक्त के साथ आईजी भगवत सिंह चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक नौ मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक मौत हुई जबकि पूर्व में हुई सात मौत महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक एक मौत हुई थी।

देश में 22 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या 446 है।

पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद अधिकारियों ने लगभग पूरे देश में लॉकडाउन (बंद) लागू कर दिया है जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध हैं और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड-19 के सबसे ज्यादा 95 मामले केरल से सामने आए हैं जिनमें आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं।