Cloud Seeding: कैसे होती है नकली बारिश, जानें क्या है क्लाउड सीडिंग?

By संदीप दाहिमा | Published: November 9, 2023 04:01 PM2023-11-09T16:01:07+5:302023-11-09T16:01:07+5:30

Next

'क्लाउड सीडिंग' की वजह से होने वाली बारिश को कृत्रिम वर्षा कहते हैं या आर्टिफिशियल रेन कहते हैं, ये कई देशों में होता है, यूएई जैसे देशों में जहां पूरे साल बहुत कम बारिश होती है।

कृत्रिम वर्षा करवाने के लिए बादलों के बीच से विमान को गुजारा जाता है और सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आइस और क्लोराइड छोड़ा जाता है।

ऐसा करने से बादलों के बीच पानी की बूंदें जम जाती हैं और फिर ये बूंदे बारिश के रूप में गिरती हैं।

ऐसा होने के लिए वायुमंडल में बादलों का होना जरूरी है और हवा में नमी भी।

AAP नेता Gopal Rai ने ट्विटर पर जानकार दी है की 'दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है केजरीवाल सरकार'।