भगवान श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे प्रधान न्यायाधीश बोबडे, ‘पूलंगी सेवा’ के दौरान पूजा अर्चना की...

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 25, 2020 05:13 PM2020-12-25T17:13:15+5:302020-12-25T19:17:01+5:30

Next

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे ने शुक्रवार को पावन वैकुंठ एकादशी के मौके पर यहां के निकट तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान श्री वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की।

पूजा के बाद, न्यायमूर्ति बोबडे मंदिर के गर्भगृह से होते हुए वैकुंठ मार्ग से गुजरे। यह मार्ग केवल वैकुंठ एकादशी के दिन ही खुलता है।

अधिकारी ने बताया कि न्यायमूर्ति बोबडे बृहस्पतिवार की शाम यहां पहुंचे थे और वह कुछ देर पहाड़ी पर स्थित अतिथि गृह में रुके।

इसके बाद उन्होंने पहाड़ी मंदिर में ‘पूलंगी सेवा’ के दौरान पूजा अर्चना की।

‘पूलंगी सेवा’ को देर रात भगवान का नेत्रदर्शन भी कहा जाता है।

पहाड़ी पर रात भर रुकने के बाद, बोबडे पारंपरिक पोशाक में मंदिर गये और उन्होंने मास्क भी पहन रखा था। (सभी फाइल फोटो)