लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनाव: 71 सीट पर मतदान, जोश के साथ लोग डाल रहे वोट, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 28, 2020 14:40 IST

Open in App
1 / 11
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 71 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान के दौरान बिहार के नवादा जिले में मतदान केंद्रों तक पहुँचने के लिए अलग-अलग लोगों और वृद्ध मतदाताओं की मदद की।
2 / 11
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 71 विधानसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है।
3 / 11
पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गया में मतदान किया।
4 / 11
जमुई से भाजपा की उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
5 / 11
बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने कमल छाप मास्क पहनकर वोट डाला है, अब रिटर्निंग अफसर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज करेंगे।
6 / 11
भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 25.20 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 20.80 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 21.00 प्रतिशत, धोरैया में 23.50 प्रतिशत, बांका में 24.60 प्रतिशत, कटोरिया में 22.50 प्रतिशत एवं बेलहर में 21.60 प्रतिशत, मुंगेर जिला के तारापुर में 16.00 प्रतिशत, मुंगेर में 18.00 प्रतिशत एवं जमालपुर में 11.50 प्रतिशत, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा में 26.50 प्रतिशत एवं लखीसराय में 27.00 प्रतिशत, शेखपुरा जिला के शेखपुरा में 16.50 प्रतिशत एवं बारबिघा में 18.63 प्रतिशत, पटना जिला के मोकामा में 18.33 प्रतिशत, बाढ़ में 15.20 प्रतिशत, मसौढ़ी में 20.10 प्रतिशत, पालीगंज में 21.33 प्रतिशत एवं बिक्रम में 19.57 प्रतिशत, भोजपुर जिला के सन्देश में 15.20 प्रतिशत, बड़हरा में 14.90 प्रतिशत, आरा में 16.20 प्रतिशत, अगियावं में 18.40 प्रतिशत, तरारी में 16.40 प्रतिशत, जगदीशपुर में 15.20 प्रतिशत एवं शाहपुर में 17.40 प्रतिशत, बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में 17.66 प्रतिशत, बक्सर में 21.70 प्रतिशत, डुमरांव में 19.20 प्रतिशत एवं राजपुर में 18.20 प्रतिशत, कैमूर जिला के रामगढ़ में 21.00 प्रतिशत, मोहनिया में 16.00 प्रतिशत, भभुआ में 15.00 प्रतिशत एवं चैनपुर में 16.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
7 / 11
रोहतास जिला के चेनारी में 15.00 प्रतिशत, सासाराम में 17.00 प्रतिशत, करगहर में 20.50 प्रतिशत, दिनारा में 17.00 प्रतिशत, नोखा में 14.00 प्रतिशत एवं काराकाट में 13.00 प्रतिशत, अरवल जिला के अरवल में 16.12 प्रतिशत एवं कुर्था में 13.46 प्रतिशत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 11.35 प्रतिशत, घोषी में 12.08 प्रतिशत एवं मखदूमपुर में 10.76 प्रतिशत, औरंगाबाद जिला के गोह में 23.00 प्रतिशत, ओबरा में 22.00 प्रतिशत, नबीनगर में 11.00 प्रतिशत, कुटुम्बा में 24.00 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.20 प्रतिशत एवं रफीगंज में 23.00 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
8 / 11
गया जिला के गुरूआ में 22.30 प्रतिशत, शेरघाटी में 15.00 प्रतिशत, इमामगंज में 24.00 प्रतिशत, बाराचट्टी में 16.93 प्रतिशत, बोधगया में 23.00 प्रतिशत, गया टाउन में 17.00 प्रतिशत, टिकारी में 15.76 प्रतिशत, बेलागंज में 23.00 प्रतिशत, अतरी में 11.00 प्रतिशत एवं वजीरगंज में 23.00 प्रतिशत, नवादा जिला के रजौली में 20.00 प्रतिशत, हिसुआ में 26.54 प्रतिशत, नवादा में 24.70 प्रतिशत, गोविंदपुर में 25.80 प्रतिशत एवं वारसलिगंज में 19.85 प्रतिशत, जमुई जिला के सिकंदरा में 15.51 प्रतिशत, जमुई में 11.72 प्रतिशत, झाझा में 15.70 प्रतिशत एवं चकाई में 12.60 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
9 / 11
बिहार विधानसभा के पहले चरण में कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ । पहले चरन में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता जिनमें 78791 सर्विस मतदाता शामिल हैं, अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
10 / 11
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है।
11 / 11
आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020पटनानीतीश कुमारतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवआरजेडीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूलोक जनशक्ति पार्टीजीतन राम मांझीउपेंद्र कुशवाहा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती