भोपाल रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, 9 लोग घायल, देखे तस्वीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2020 04:55 PM2020-02-13T16:55:40+5:302020-02-13T16:55:40+5:30

Next

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया।

हादसे के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को घटना स्थल से हटाया।

घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए शासकीय हमीदिया चिकित्सालय और निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताते हुए जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने इस घटना पर दुखद जताया और कहा कि वे इस घटना के पीडितों को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखेंग।

रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की बात कही है।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 एवं 3 पर यात्रियों की आवाजाही रोक दी। इसके अलावा ट्रेनों को भी आउटर पर रोक दिया गया. इसके चलते ट्रेनें विलंब से स्टेशन पर पहुंची।