1 / 8चुपके से चांद की, रोशनी छू जाए आपको!! धीरे से ये हवा, कुछ कह जाए आपको!! दिल से जो चाहते हो, मांग लो खुदा से!! हम दुआ करते हैं, मिल जाए वो आपको!!!2 / 8दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता, मैं आपको 'ईद मुबारक़' कहने ज़रूर आता, अगर आपका घर इतना दूर न होता!! 3 / 8ईद का चांद देखा तो... मेरी तन्हा हथेलियों पर आंसू से इक दुआ सजी ए ख़ुदाया!!! अगले बरस मेरी ज़िंदगी में या तो ये तन्हा-ए-दिन बाकी न रहे या फिर... ज़िंदगी के सिसकते लम्हें साथ छोड़ जाएं!!!4 / 8समंदर को उसका किनारा मुबारक़, चांद को सितारा मुबारक़, फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़, दिल को उसका दिलदार मुबारक़, आपको और आपके परिवार को, ईद का त्योहार मुबारक़!!!5 / 8खुशियों की शाम और यादों का ये समां, अपनी पलकों पे हरगिज़ सितारे न लाएंगे रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!! 6 / 8अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे, अल्लाह आपको खुशियां और अता करे, दुआ हमारी है आपके साथ, बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!7 / 8इस ईद-ए-क़राबी पर कुछ न सही, चलो हम अपनी हसरतें ही क़ुरबान करते हैं!!! 8 / 8आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी, करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी, ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा, खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!!