1 / 8अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद सभी राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।2 / 8 पुलिस ने कई स्थानों पर बैरियर लगाए हैं, इसके अलावा यहां आम जनजीवन सामान्य है।3 / 8राम मंदिर निर्माण को हरी झंडी दिए जाने के बाद धार्मिक नगरी अयोध्या में सुरक्षा बंदोबस्त अत्यंत कड़े कर दिए गए हैं।4 / 8शासन और प्रशासन ने पुलिस का जो बंदोबस्त किया है वह चाक-चौबंद है और स्थानीय जनता निर्भीक होकर और दिनों की तरह अपने कामकाज को निपटा रही है।5 / 8अयोध्या की सभी दुकानें खुली हुई हैं स्थिति सामान्य एवं शांतिपूर्ण है और लोग रोजमर्रा की तरह अपने काम में लगे हुए हैं।6 / 8उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने जिले के निवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और साथ ही यहां सोमवार तक के लिए धारा 144 एहतियातन लागू कर दी है।7 / 8धारा 144 तत्काल प्रभाव से 11 नवंबर की सुबह तक जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश में एहतियाती तौर पर शनिवार से सोमवार तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। 8 / 8उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से धार्मिक नगरी अयोध्या तक सुरक्षा के जबरदस्बंत दोबस्त कर दिए गए हैं।