1 / 9दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम सहित मंत्रियों को शपथ दिलवाई।2 / 9दिल्ली में मुख्यमंत्री को तौर पर अरविंद केजरीवाल तीसरी बार शपथ ले चुके हैं। केजरीवाल के साथ कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया है। 3 / 9डिप्टी सीएम के तौर पर मनीष सिसोदिया भी शपथ ले चुके हैं।4 / 9दिल्ली सरकार में गोपाल राय भी मंत्री बने हैं। गोपाल राय नजफगढ़ से दूसरी बार विधायक बने हैं।5 / 9कैलाश गहलोत को भी मंत्रालय मिला है। बता दें कि कैलाश गहलोत इससे पहले भी यातायात व परिवहन मंत्री थे। उन्हीं के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बसों में यात्रा फ्री की थीं।6 / 9इमरान हुसैन ने भी आज मंत्रिमंडल पद की शपथ ली है। उन्होंने बल्लीमारान सीट से बीजेपी की उम्मीदवार को दी थी करारी हार दिल्ली में केजरीवाल सरकार का आज शपथ ग्रहण समारोह है। इसके अलावा,राजेंद्र पाल गौतम दूसरी बार चुनाव जीतकर दिल्ली विधान सभा में पहुंचे हैं। वह केजरीवाल के सबसे करीबी नेताओं में से एक हैं।7 / 9शपथ ग्रहण समारोह में एक बार फिर छोटा मफलरमैन छाया रहा। इस एक साल के बच्चे का नाम अय्यान तोमर है। इस छोटू केजरीवाल की तस्वीर चुनाव के नतीजों के बाद खूब वायरल हुई थी। 8 / 9शपथ ग्रहण समारोह मेें पहुंचे आम आदमी पार्टी के समर्थक और प्रशंसक। 9 / 9इस बीच रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें उन्हें नायक 2 बताया गया है। नायक अभिनेता अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म है। इस फिल्म में पत्रकार बने अनिल कपूर ने पहले एक दिन के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी, फिर बाद में जनता की मांग पर उन्होंने चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री पद हासिल किया।