1 / 9मंदिरा बेदी ने हाल ही में अपनी बोल्ड बिकीनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।2 / 9जी हाँ मंदिरा इससे पहले भी कई बार अपनी हॉट तस्वीरों का जलवा दिखा चुकी हैं।3 / 9इन सभी तस्वीरों में मंदिरा बेहद सेक्सी और डैशिंग नजर आ रही हैं।4 / 9मंदिरा हमेशा से अपनी फिटनेस और फिगर का बेहद खास ख्याल रखती हैं।5 / 9मंदिरा बेदी की एक्टिंग को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में खूब पसंद किया था।6 / 9मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था।7 / 9मंदिरा कई फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।8 / 9मंदिरा प्रसिद्ध टीवी शो क्योँकि सास भी कभी बहु थी में भी नजर आई थीं।9 / 9मंदिरा बेदी फिटनेस फ्रीक होने के साथ साथ अपनी टोंड बॉडी के लिए भी फेमस हैं।