1 / 9मिस्र की एक्ट्रेस रानिया यूसेफ़ हाल ही में एक अवार्ड शो के दौरान बेहद हॉट, सेक्सी और ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आईं।2 / 9लेकिन उनकी इस ड्रेस को लेकर तारीफ नहीं बल्कि कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा हो गया है। सुनकर आपको भी थोडा सा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह बिलकुल सच है।3 / 9खबरों की मानें तो रानिया यूसेफ़ इस हॉट ड्रेस की वजह से 5 साल की जेल की सजा हो सकती है।4 / 9बता दें रानिया यूसेफ़ ने हाल ही में काहिरा फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी, लेकिन वहां के लोगों को रानिया की यह ड्रेस पसंद नहीं और उन्होंने वहां के कानून के मुताबिक 5 साल की जेल की सजा सुना दी गई।5 / 9बता दें कि मिस्त्र एक रुढिवादी मुस्लिम देश है। यह देश एक सेक्यूलर देश माना जाता है।6 / 9सुनकर हैरानी होगी कि रानिया यूसेफ़ पर एमरो आब्देसलाम और समीर सबरी ने मुक़दमा दर्ज कराया है। ये दोनों अक्सर सेलिब्रेटी पर मुकदमा करने के लिए फेमस हैं।7 / 9रानिया यूसेफ़ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।8 / 9रानिया आए दिन अपने फैंस के बीच अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।9 / 9रानिया यूसेफ़ ने अपनी इस बोल्ड को पहनने के लिए माफी भी मांगी हैं, उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि मेरी इस ड्रेस पर इतना बवाल हो जाएगा।