1 / 9'बिग बॉस 11' में धमाल मचाने के बाद अर्शी खान अब सोशल मीडिया भी कमाल कर रही हैं। 2 / 9अर्शी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी तस्वीरों को शेयर किया है। 3 / 9अर्शी की इस तस्वीर को अब तक 30 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।4 / 9अर्शी खुद को क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड बता कर भी खूब चर्चा में रही थीं।5 / 9इन सभी तस्वीरों में आप अर्शी का बोल्ड अवतर बखूबी देख सकते हैं।6 / 9इस तस्वीर को शेयर करते समय अर्शी ने कैप्शन में लिखा है-'नहीं बोलना'।7 / 9बिग बॉस 11 में भी अर्शी अपने बोल्ड लुक के लिए मशहूर हुई थीं।8 / 9अर्शी खान मूल रूप से अफगानिस्तान की रहने वाली हैं।9 / 9अर्शी खान कुछ साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।