1 / 7अनियमित माहवारी के चलते दर्द की भी परेशान बनी रहती हैं ऐसे में स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलना बेहद जरूरी होता है।2 / 7अगर आपकी आंत में होने वाले दर्द से परेशान हैं तो ये पेल्विक फ्लोर की समस्या हो सकती है।3 / 7 सीने पर होने वाली सूजन या गांठ को अनदेखा ना करें. कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।हालांकि इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, सभी प्रकार के गांठ कैंसर नहीं होती। लेकिन फिर भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।4 / 7पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में होने वाला दर्द अगर बहुत यह तेज तो पीसीओडी यानी ओवरी में गांठ की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में तुरंत जांच करवाएं। 5 / 7गुप्तांगों को साफ रखने के लिए प्रकृति ने डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया को बनाया है। लेकिन अगर व्हाइट डिस्चार्ज का रंग पीला, ग्रे या हरा है और उससे बदबू आती है, तो यह बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो सकता है। 6 / 7मुंहासों का बढ़ने का कारण वजन का अचानक घटना या बढ़ना हो सकता है। 7 / 7वैजाइना में खुजली या जलन को कभी अनदेखा न करें। ये यूटीआई या एसटीडी के लक्षण हो सकते हैं।