1 / 6दांतों में कीड़ा लगना एक आम समस्या है, दांतों में लगा कीड़ा हटाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं। 2 / 6दांतों में कीड़ा लगने पर सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सरसों के तेल में नमक और हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को दांतों पर ब्रश के साथ रगड़ें। रोजाना दिन में दो बार ऐसा करने से दांतों के कीड़े बहुत जल्दी साफ हो जाएंगे।3 / 6दांतों में कीड़ा लगने पर उसमें काफी तेज दर्द भी होने लगता है। ऐसे में जिस दांत में कीड़ा लगा हो वहां लौंग का तेल लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे दांत का दर्द तुरंत ठीक हो जाएगा और रोजाना इस तेल का इस्तेमाल करने से कीड़ा भी निकल जाएगा।4 / 6इसके लिए हींग पाउडर को पानी में डालकर उबालें और गुनगुना होने पर इस पानी से कुल्ला करें। कुछ दिन लगातार ऐसा करने से दांतों के कीड़े नष्ट हो जाएंगे।5 / 6फिटकरी के इस्तेमाल से भी दांतों के कीड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए फिटकरी पाउडर में सेंधा नमक मिलाकर इससे दांतों को ब्रश करें। इससे दांतों की हर समस्या दूर हो जाएगी।6 / 6कलौंजी के बीजों को कच्चा चबाने से भी दांत के कीड़े मर जाते हैं और दांत साफ हो जाते हैं।