कोरोना वायरस: लॉकडाउन में निकल रहें हैं घर से बाहर तो इन 8 बातों का रखें खास ध्यान, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: March 25, 2020 06:48 AM2020-03-25T06:48:04+5:302020-03-25T06:48:04+5:30

Next

सबसे पहली बात अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें। अगर आपको कुछ जरूरी सामान लेना हो और आप घर से बाहर निकल रहे हों तो ध्यान रखिए आपने फुल स्लीव्स के कपड़े पहने हों।

अपने बालों को टाइटली बांधे और किसी भी तरह की ज्वैलरी या मेकअप या क्रीम को कैरी ना करें।

अगर आपको पास मास्क हो तो उसे जरूर पहनें। आप चाहें तो रूमाल से मास्क बनाकर उसे पहन सकते हैं।

कोशिश करें कि किसी भी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज ना करें। फिर चाहे वो कैब ही क्यों ना हो।

जब भी आप बाहर कि किसी भी चीज को छुएं तो डिस्पोजबल टीशूज या गल्वस का इस्तेमाल करें। जिसे बाद में आप फेंक सकें।

अगर आपको खांसी या छींक आ रही है तो मुंह पर हाथ बिल्कुल भी ना रखें। आप अपने एल्बो को इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोशिश करें इस समय कैश का बिल्कुल यूज ना करें। ऑन लाइन पेमेंट ही करें।

अपने हाथों को जरूर धोएं और अपने फेस को तब तक ना छुएं जब तक आप हाथ ना साफ कर लें।