कोरोना से रोजाना की कुछ आदतों में बदलाव कर खुद बचें और अपनों को बचाने के लिए इसे आगे शेयर करें

By शैलेश कुमार भक्त | Published: March 13, 2020 03:24 PM2020-03-13T15:24:52+5:302020-03-13T15:24:52+5:30

Next

छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें

फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें

बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें

कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें 

अपने घर को दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें

मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें 

बुखार और खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिले, संकोच न करें क्योकि इस वायरस आप खुद और अपने परिवार, समाज को बचा सकते है

हाथों को बार-बार साबुन से धोने या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें