अगर घमौरियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके

By संदीप दाहिमा | Published: June 10, 2018 08:03 AM2018-06-10T08:03:00+5:302018-06-10T08:03:00+5:30

Next

नीम की पत्तियों को पानी में डाले और उबाले इनमें एंटीबायोटिक गुण होने के कारण इससे नहाने से घमौरियां ठीक हो जाती हैं

अगर आप प्रतिदिन फलों का रस और तरल पदार्थ सही मात्रा में लें तो घमौरियां ठीक हो जाती हैं

मुल्तानी मिट्टी से लेप करने भर से आप को घमौरियों में बहुत आराम मिलता है

एलोवेरा के गुदे को जहां घमौरियां हुई है वहां लगाए आप को बहुत आराम मिलेगा

गुलाब के फूलों का तेल, कपूर और फिटकरी को मिलाकर लगाने से आपको घमौरियों से छुटकारा मिलेगा