जीन्स खरीदते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, फिजूल खर्च से बच जाएंगे

By धीरज पाल | Published: March 11, 2018 03:58 PM2018-03-11T15:58:36+5:302018-03-11T15:58:36+5:30

Next

जरूरत के हिसाब से सही कलर का करें चुनाव। आप लाइट ब्लू, आईसी ब्लू, लाइट ग्रे, इस तरह के रंग चुन सकते हैं।

जीन्स टाइप: अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से जीन्स चुनेंगे तो आपकी पर्सनालिटी निखर कर आएगी।

जीन्स की हाइट: मार्केट में लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की जीन्स उपलब्ध हैं। कम हाइट वाले कम हाइट वाली जीन्स न पहनें।

नया ट्रेंड फॉलो करें: मार्केट में जिस तरह का ट्रेंड चल रहा हो उस हिसाब से जीन्स ट्राई करें।

कपड़ा चेक करना ना भूलें: दुकानदार कितना ही क्यों ना कहें, लेकिन उसके कहने पर बिना ट्राई किए और बिना कपड़ा परखे जीन्स ना खरीदें।

टॅग्स :फैशनFashion