1 / 5जींद की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में एक व्यक्ति को दस वर्ष की कैद की सजा सुनायी। 2 / 5अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. चंद्रहास की अदालत ने अभियुक्त पर साढे दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और कहा कि जुर्माना नहीं भरने की सूरत में उसे छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।3 / 5अदालत के अनुसार इसके अलावा डीएलएसए पीड़िता को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देगा। 4 / 5अभियोजन पक्ष के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी ने 19 अगस्त 2020 को पुलिस में शिकायत की थी कि 13 अगस्त को वह कपड़े धोने के लिए घिमाना गांव के अजय के टयूबवैल पर गई, तब अजय उसे कमरे में ले गया और तथा उसने बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। 5 / 5 पीड़िता के अनुसार बाद में शादी का झांसा देते हुए अजय उसे बस में अपने साथ ले गया और शाम को बहादुरगढ़ बस अड्डा पर छोड़कर फरार हो गया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अजय के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में चल रहा था।