1 / 5उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुस्से में एक युवक ने ससुर के पास जाकर पत्नी और परिवार की पिटाई की और जमकर तोड़फोड़ की है2 / 5तीन महिलाओं ने इस मामले की शिकायत अमरोहा जिले के औद्योगिक शहर गजरौला पुलिस स्टेशन पर दर्ज करवाई3 / 5महिला का कहना है कि मेरे पति कुछ दिनों पहले एक तोता लाए थे, जिसको मेरी मां ने संभाला था, लेकिन तोता गलती से उड़ गया ऐसे में मेरे पति ने तोते तलाशी ली। लेकिन किसी ने तोते की सूचना दी तो मेरा पति फिर से तोतो ले आया।4 / 5पत्नी ने कहा है कि ऐसे में मेरे भाई के हाथ में तोता देखकर अचानक घर आए पति ने उसकी पिटाई कर दी , इतना ही नहीं उसने घर पर भी तोड़फोड़ की। जब हम शिकायत दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने मेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया5 / 5वहीं इंस्पेक्टर को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस का कहना है कि ये मामूली विवाद था जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है