1 नवंबर: शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी, सेंसेक्स 375 अंक और चढ़ा

By संदीप दाहिमा | Published: November 1, 2022 05:26 PM2022-11-01T17:26:58+5:302022-11-01T17:32:44+5:30

Next
stock market live update | stock-market-live-update | Latest business Photos at Lokmatnews.in

एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को भी तेजी का रुख जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा और 374.76 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,121.35 अंक पर बंद हुआ।

sensex share price | sensex-share-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

कारोबार के दौरान एक समय यह 543.14 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.20 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,012.20 अंक पर पहुंच गया।

share market news stock market news today | share-market-news-stock-market-news-today | Latest business Photos at Lokmatnews.in

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, डॉ रेड्डीज, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

nifty share price nse share price | nifty-share-price-nse-share-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में बंद हुए।

Share market today | share-market-today | Latest business Photos at Lokmatnews.in

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.45 प्रतिशत बढ़कर 94.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने सोमवार को 4,178.61 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर खरीदे।