Share Market: मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 248.84 अंक चढ़कर 61,872.99 अंक पर बंद हुआ

By संदीप दाहिमा | Published: November 15, 2022 05:09 PM2022-11-15T17:09:16+5:302022-11-15T17:13:54+5:30

Next
stock market updates | stock-market-updates | Latest business Photos at Lokmatnews.in

विदेशी निवेशकों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार भी मंगलवार को चढ़ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

nse share price | nse-share-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

उतार-चढाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 248.84 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 61,872.99 अंक पर बंद हुआ। इसी के साथ सेंसेक्स 11 नवंबर के अपने पिछले रिकॉर्डस्तर 61,795.04 अंक को पार कर गया।

stock market live updates | stock-market-live-updates | Latest business Photos at Lokmatnews.in

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,955.96 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,403.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, डॉ रेड्डीज और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

sensex today updates | sensex-today-updates | Latest business Photos at Lokmatnews.in

दूसरी तरफ आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और नेस्ले के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा।

stock market latest updates bse share price | stock-market-latest-updates-bse-share-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट में बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने सोमवार को 1,089.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।