लाइव न्यूज़ :

Share Market Today: शेयर बाजारों में रौनक, सेंसेक्स ने 483 अंकों की लगाई छलांग

By संदीप दाहिमा | Published: February 13, 2024 6:47 PM

Open in App
1 / 6
श्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच बैंक, वित्तीय सेवाओं और आईटी क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई और बीएसई सेंसेक्स 482 अंक से अधिक बढ़त में रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 482.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 71,555.19 अंक पर बंद हुआ।
2 / 6
उतार-चढ़ाव से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 71,662.74 अंक के ऊपरी और 70,924.30 अंक के निचले स्तर तक भी गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 127.20 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 21,743.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर बढ़त लेने में सफल रहे जबकि निफ्टी के 50 में से 11 को छोड़कर बाकी सभी शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 2.46 प्रतिशत की तेजी रही।
3 / 6
एक्सिस बैंक, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'घरेलू बाजार काफी हद तक पिछले सत्र की गिरावट से उबर गए। इसके पीछे बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन की अहम भूमिका रही।
4 / 6
जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति के घटने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'निवेशक अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े आने के पहले थोड़े सतर्क भी बने हुए हैं। अगर मुद्रास्फीति घटती है तो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी निर्णय पर इसका असर देखा जा सकता है।' बीएसई का स्मालकैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप एवं लार्जकैप सूचकांक दोनों 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
5 / 6
क्षेत्रवार सूचकांकों के मामले में बैंक एवं वित्तीय सेवा खंड में क्रमशः 1.44 प्रतिशत औऱ 1.23 प्रतिशत की तेजी देखी गई। सेवा खंड भी 1.45 प्रतिशत बढ़ गया। दूसरी तरफ धातु खंड को 1.44 प्रतिशत और कमोडिटी खंड को 0.94 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहा।
6 / 6
यूरोप के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिश्रित रुख रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 126.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। सोमवार को सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 71,072.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 166.45 अंकों की गिरावट के साथ 21,616.05 अंक पर रहा था।
टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीNifty
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: किसान आंदोलन के बीच NIFTY 21,743 पर हुआ बंद, SENSEX 482 अंक उछला

कारोबारShare Market: IDFC,HCL समेत इन कंपनियों के शेयरों में ऊछाल की पूरी संभावना, बस मंगलवार शुभ करने के लिए अभी के भाव पर करें निवेश

कारोबारShare Market: IRCTC, एचएएल, पीएनबी समेत इन 3 शेयरों का हुआ आज बुरा हाल, गिरते भाव के साथ कर सकते हैं निवेश

कारोबारविभोर स्टील, वाइस ट्रैवल आने वाले दिनों में जारी करेंगी IPO, इन कंपनियों में निवेश करना का सही समय

कारोबारबैंक ऑफ बड़ौदा, जोमैटो समेत इन 3 शेयरों का मार्केट में है बोलबाला, पढ़ें कौन भरेगा उड़ान और क्या ये स्टॉक हो जाएगा मार्केट में धड़ाम

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold ETF 2024: जनवरी में 657 करोड़ रुपये निवेश, पिछले महीने की तुलना में सात गुना अधिक, सोने को लेकर क्रेज

कारोबारटाटा मोटर्स ने नेक्सॉन और टियागो EV के घटाए दाम, ग्राहकों के लिए ये है नई एक्स-शोरूम कीमत, यहां पढे़ं

कारोबारBihar Budget 2024-25: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़, चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू, परिवहन-संचार पर खर्च होंगे 46729 करोड़, जानें मुख्य बातें

कारोबारBihar Budget 2024-25: 2.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा-2.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे, किसानों को तोहफा, जानें बड़ी बातें

कारोबारPM Surya Ghar Yojana: क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?, हर महीने 300 यूनिट, कैसे करें अप्लाई और आवेदन करने के बारे में यहां जानें स्टेप-बाइ-स्टेप