बैंक ऑफ बड़ौदा, जोमैटो समेत इन 3 शेयरों का मार्केट में है बोलबाला, पढ़ें कौन भरेगा उड़ान और क्या ये स्टॉक हो जाएगा मार्केट में धड़ाम

By आकाश चौरसिया | Published: February 12, 2024 10:31 AM2024-02-12T10:31:02+5:302024-02-12T10:46:57+5:30

आप अगर आज शेयरों में निवेश कर रहे हैं तो इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक इन्हें होल्ड करके फिर शेयरों को निकालना यानी इनकी बिक्री करना बेहतर होगा।

These 3 stocks including Bank of Baroda Zomato are dominating the market read who will fly and will this stock become a hit in the market | बैंक ऑफ बड़ौदा, जोमैटो समेत इन 3 शेयरों का मार्केट में है बोलबाला, पढ़ें कौन भरेगा उड़ान और क्या ये स्टॉक हो जाएगा मार्केट में धड़ाम

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन पांच शेयरों में निवेश कर सकते हैंबस करें इन्हें 7 से 10 दिन तक होल्डजोमैटो, अपोलो शॉप, एनसीसी में निवेश करने का है अच्छा मौका

नई दिल्ली: आप आज मार्केट में स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन पांच शेयरों में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाने का सबसे अच्छा मौका है। लेकिन, आपको इसके लिए अगले 7 से 10 दिनों तक इन्हें होल्ड करके फिर शेयरों को निकालना यानी इनकी बिक्री करना बेहतर होगा। सबसे पहले इस सूची में अपोलो शॉप के शेयर आते हैं क्योंकि आज इनमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अपोलो शॉप के एक शेयर को आप 6437 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 6276 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 6598 रुपये और दूसरा टारगेट 6755 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 647.35 रुपये है। 

जोमैटो
इस क्रम में दूसरा स्टॉक जोमैटो का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा रहेगी, आप जोमैटो के एक शेयर को 149.50 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 143 रुपये है, पहला टारगेट 156 रुपये और दूसरा टारगेट 162 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 149.45 रहेगा। 

एनसीसी
इसके बाद एनसीसी है, जिसके शेयर प्राइस में मात्रा में उछाल होना संभव है, इसे आप 225 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 213 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 237 रुपये और 248 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 225.10 रुपये रह सकता है। 

बैंक ऑफ बड़ोदा
बैंक ऑफ बड़ोदा में भी सकारात्मक क्रॉसओवर जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 264 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 256 रुपये, पहला टारगेट 272 रुपये और दूसरा टारगेट 280 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 263.50 है। 

पीएफसी (इंडिया) लिमिटेड
वहीं, पीएफसी (इंडिया) लिमिटेड से भी रिकवरी कम होने की उम्मीद है और इसके कारण इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। पीएफसी के लिए आप सापेक्ष शक्ति सूचकांक पर लगातार नजर बनाएं रखें। इसके एक शेयर 428 रुपये, स्टॉपलॉस 435 रुपये, पहला टारगेट 421 रुपये और दूसरा टारगेट 415 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 428.85 रुपए रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 21,670 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,560 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,920 और दूसरा रेसिसटेंस 22,030 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,400 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,100 रहेगा। पहला रेसिसटंस 45,950 और दूसरा रेसिसटेंस 46,260 रहगेा।

Web Title: These 3 stocks including Bank of Baroda Zomato are dominating the market read who will fly and will this stock become a hit in the market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे