Share Market: IRCTC, एचएएल, पीएनबी समेत इन 3 शेयरों का हुआ आज बुरा हाल, गिरते भाव के साथ कर सकते हैं निवेश

By आकाश चौरसिया | Published: February 12, 2024 04:18 PM2024-02-12T16:18:46+5:302024-02-12T16:23:52+5:30

बाजार में आज ये 10 शेयर परफॉर्म करने में सफल नहीं हुए और इनके शेयरों में गिरावट आई और इस कारण इनके शेयरों में गिरावट हुई। टाटा पॉवर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड, एलआईसी, कोल इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हीरो मोटोकॉप, कैनारा बैंक, आईआरसीटीसी, एचएएल और आईओसीएल में लगातार गिरावट हुई है। 

Share Market These 3 stocks including IRCTC HAL PNB are in bad condition today, you can invest with falling prices | Share Market: IRCTC, एचएएल, पीएनबी समेत इन 3 शेयरों का हुआ आज बुरा हाल, गिरते भाव के साथ कर सकते हैं निवेश

फाइल फोटो

Highlightsशेयर मार्केट में आज ये 10 शेयर परफॉर्म करने में सफल नहीं हुएइस कारण इनके शेयरों में गिरावट हुईइस सूची में टाटा पॉवर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड, एलआईसी रहें

Share Market: बाजार में आज ये 10 शेयर परफॉर्म करने में सफल नहीं हुए और इनके शेयरों में गिरावट आई और इस कारण इनके शेयरों में गिरावट हुई। इस सूची में टाटा पॉवर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड, एलआईसी, कोल इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हीरो मोटोकॉप, कैनारा बैंक, आईआरसीटीसी, एचएएल और आईओसीएल में लगातार गिरावट हुई है। 

टाटा पॉवर कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के साथ ही 7.75 फीसदी की गिरावट हुई और 30.47 के पास जाकर टूट गया, इसके साथ अब टाटा के एक शेयर की कीमत 361.70 रुपए हो गई।  जबकि, एक महीने पहले तक इसके शेयर की कीमत 389 रुपए थी। अभी की इसकी कुल मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए है। इस कंपनी का यह दौर पिछले एक हफ्ते से ऐसे ही है।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड में 6 फीसदी की गिरावट हुई है और इसके एक शेयर की कीमत एनएसई में 114.40 रुपए हो गई है। जबकि, बीएसई में कंपनी के शेयर की कीमत 114.10 रुपए रह गई। अभी कंपनी का कुल बाजार पूंजी 82 हजार करोड़ रुपए रह गई है। इसके पहले 23 फरवरी, 2023 को मदरसन के एक शेयर की कीमत 82 रुपए रह गई। 

दूसरी तरफ एलआईसी में 6 फीसदी पर टूटा और 1,022.45 रुपए पर आकर रुक गया। एक हफ्ते पहले तक 967 रुपए था और अच्छा परफॉर्म कर रहे थे। लेकिन मार्केट में इसकी अच्छे करने की संभावना थी, फिर भी इसके शेयर पलट गए। एलआईसी की कुल बाजार मूल्य 6 लाख करोड़ रुपए भी है। 

आज मार्केट में कोल इंडिया के शेयरों में 5 फीसद टूट गया। इसके आज के भाव एनएसई में 432 रुपए और बीएसई में 433 रुपए है। कोल इंडिया के मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए हो गया है। 13 फरवरी, 2023 में 212 रुपए और बीएसई में भी कुछ ऐसा ही यही हाल रहा है। 

Web Title: Share Market These 3 stocks including IRCTC HAL PNB are in bad condition today, you can invest with falling prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे