Share Market Today: किसान आंदोलन के बीच NIFTY 21,743 पर हुआ बंद, SENSEX 482 अंक उछला

By आकाश चौरसिया | Published: February 13, 2024 03:51 PM2024-02-13T15:51:45+5:302024-02-13T16:10:33+5:30

NIFTY 50 ने मार्केट में 127 प्वाइंट्स यानी 0.5 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 21,743 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 482 प्वाइंट्स बढ़कर या 0.68 फीसदी के साथ 71,555 रुपए के नए आंकड़ें को पार कर गया।

Share Market Today Amid farmer protest NIFTY closed at 21,743 Sensex jumped 482 points | Share Market Today: किसान आंदोलन के बीच NIFTY 21,743 पर हुआ बंद, SENSEX 482 अंक उछला

फाइल फोटो

Highlights127 प्वाइंट्स यानी 0.5 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 21,743 पर बंद हुआ- NIFTY 50 सेंसेक्स 482 प्वाइंट्स बढ़कर 71,555 रुपए के नए आंकड़ें को पार कर गयाबेहतर करने वाली कंपनियों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज आदि कंपनियां शामिल हो गई

Share Market Today: मार्केट में मंगलवार को निफ्टी 50 और सेंसक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों ने मामूली बढ़त के साथ नए स्तर को छुआ है। इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा ने भई बाजार में ऊंची छलांग लगाई। वहीं, 20 लाख करोड़ की कुल बाजार मूल्य के साथ रिलायंस वैसे भी आज दिनभर मार्केट में ट्रेंड करता रहा। 

NIFTY 50 ने मार्केट में 127 प्वाइंट्स यानी 0.5 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 21,743 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 482 प्वाइंट्स बढ़कर या 0.68 फीसदी के साथ 71,555 रुपए के नए आंकड़ें को पार कर गया। दूसरी तरफ लगभग 1284 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई, 1994 शेयरों में गिरावट आई और 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बाजार में बेहतर करने वाली कंपनियों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, डिविस लेबोरेटरीज और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी पर शीर्ष हारने वालों में से थे, जबकि बढ़ने वालों में कोल इंडिया, यूपीएल, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंकशामिल रहीं।

लेकिन मेटल कंपनियों (2 प्रतिशत नीचे) को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, बैंक, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और पूंजीगत सेवाएं 0.4-1.5 फीसदी ऊपर रहीं।

मिड और स्मॉल कैप भी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी चढ़ा, जबकि स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण, पिछले सत्र के लगभग 378.8 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर लगभग 380.8 लाख करोड़ रुपए हो गया, जिससे निवेशकों ने 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ हुआ।  

Web Title: Share Market Today Amid farmer protest NIFTY closed at 21,743 Sensex jumped 482 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे