Share Market: IDFC,HCL समेत इन कंपनियों के शेयरों में ऊछाल की पूरी संभावना, बस मंगलवार शुभ करने के लिए अभी के भाव पर करें निवेश

By आकाश चौरसिया | Published: February 13, 2024 10:45 AM2024-02-13T10:45:57+5:302024-02-13T10:52:00+5:30

शेयर बाजार: आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

Share Market Invest in the shares of 3 companies including IDFC, HCL | Share Market: IDFC,HCL समेत इन कंपनियों के शेयरों में ऊछाल की पूरी संभावना, बस मंगलवार शुभ करने के लिए अभी के भाव पर करें निवेश

फाइल फोटो

Highlightsबाजार में इन 5 शेयरों में बिना देरी के करें निवेश, कमाएं अच्छे रिटर्न मार्केट में आज आईडीएफसी, एचसीएल समेत ये तीन कंपनियां मचाएंगी धमाललेकिन, रिटर्न कमाने के लिए करें करना होगा इन्हें कुछ दिन होल्ड

Share Market: बाजार के आज के भाव में आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन 5 स्टॉक के साथ इंट्रा डे निफ्टी और इंट्राडे बैंक निफ्टी में निवेश करके उचित रिटर्न का सबसे अच्छा मौका है। लेकिन इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकालें और तब जाकर आप जमकर अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। 

जायडस लाइफ
सबसे पहले इस सूची में जायडस लाइफ के शेयर की बारी आती है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, दूसरी तरफ मार्केट तो अपनी रफ्तार बनाए हुए है। अब निवेशकों को ध्यान रखते हुए निवेश करना होगा, जिसमें उनके लिए जायडस लाइफ का एक शेयर 851 रुपये रहेगा और स्टॉपलॉस 832 रुपए, जहां आप इसे निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 883 रुपये और दूसरा टारगेट 908 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 856.65 रुपये है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनके शेयरों की मात्रा में उछाल हो जाए। 

एचसीएल
इस क्रम में दूसरा स्टॉक एचसीएल का हाई टॉप और हाई डिप भी हो सकता है, इसलिए आज की संभावना ज्यादा दोनों ओर से है। इन्हें आप 1667 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 1634 रुपये है, पहला टारगेट 1700 रुपये और दूसरा टारगेट 1735 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1666.95 रहेगा।

नजारा टेक
इसके बाद नजारा टेक है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त होगी, इसे आप 853.55 रुपए में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 840 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 893 रुपये और 920 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 866.70 रुपये रह सकता है। 

कार्बोरुनिव
कार्बोरुनिव में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 1150 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1115 रुपये, पहला टारगेट 1185 रुपये और दूसरा टारगेट 1220 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1150.45 है। इसके शेयरों में सकारात्मक बढ़त होगी। 

आईडीएफसी
वहीं, आईडीएफसी से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 113.50 रुपये, स्टॉपलॉस 117 रुपये, पहला टारगेट 110 रुपये और दूसरा टारगेट 107 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 113.20 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 21,520 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,420 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,780 और दूसरा रेसिसटेंस 21,830 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 44,430 और दूसरा सपोर्ट लेवल 44,970 रहेगा। पहला रेसिसटंस 45,100 और दूसरा रेसिसटेंस 45,540 रहगेा। इनके साथ ही इंड्राडे फिन निफ्टी की बात आती है तो इसमें पहला सपोर्टा लेवल 19750 है और दूसरा सपोर्ट लेवल 19580 रहेगा। इसके अलावा पहला रेसिसटंस 20000 और दूसरा रेसिसटंस 20160 रहेगा। 

Web Title: Share Market Invest in the shares of 3 companies including IDFC, HCL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे