रुपया 2 पैसे की तेजी के साथ 83.13 प्रति डॉलर पर

By संदीप दाहिमा | Published: January 24, 2024 10:58 PM2024-01-24T22:58:17+5:302024-01-24T23:00:11+5:30

Next

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह दो पैसे की तेजी के साथ 83.13 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख और डॉलर के कमजोर रहने की वजह से रुपये को समर्थन मिला जबकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशी कोषों की निकासी के कारण रुपये का लाभ सीमित रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह 83.11 के उच्चस्तर और 83.16 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 83.13 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया मंगलवार को 83.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि रुपया थोड़ा सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा क्योंकि पीएमआई डेटा और जापानी येन में बढ़त से पहले अमेरिकी डॉलर नरम हो गया है। बाजार को उम्मीद है कि पीएमआई आंकड़ा पिछले महीने से कहीं बेहतर रहेगा। हालांकि, लाल सागर क्षेत्र को लेकर चिंताएं कायम हैं और कच्चे तेल की ऊंची कीमतें तेज बढ़ोतरी को रोक सकती हैं।’’

व्यापारी आज जर्मनी, यूरो क्षेत्र, ब्रिटेन और अमेरिका के पीएमआई आंकड़ों से पहले सतर्क रह सकते हैं। बृहस्पतिवार को अमेरिकी जीडीपी और ईसीबी मौद्रिक नीति निर्णय से पहले भी निवेशक सतर्कता का रुख अपना सकते हैं। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.11 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 689.76 अंक की तेजी के साथ 71,060.31 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 3,115.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।