एक जनवरी 2023 से नए नियमः होंगे ये अहम बदलाव, आप पर पड़ेगा सीधा असर, देखें डिटेल्स

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 25, 2022 08:46 PM2022-12-25T20:46:56+5:302022-12-25T20:46:56+5:30

Next

नए साल में कई बड़े बदलाव होंगे। इनका असर सीधा आम जनता पर पड़ेगा। बैंक लॉकर से लेकर कार की खरीदारी तक के बदलाव शामिल हैं। कौन से हैं ये बदलाव जो अगले महीने की पहली तारीख से लागू होंगे...

जनवरी से 5 बड़े बदलाव आ रहे हैं। कार की कीमतों में वृद्धि। 1 जनवरी, 2023 से मारुति सुजुकी, हुंडई मोटा, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

नए साल में एक और बदलाव बैंक लॉकर्स से जुड़ा है। आपको यह देखना होगा कि क्या आपने 1 जनवरी से बैंक लॉकर का उपयोग करने के लिए एक नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव करने जा रहे हैं। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट और फी स्ट्रक्चर में बदलाव करने जा रहा है। साथ ही SBI ने अपने SimpleCLICK कार्डधारकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है।

1 जनवरी से जीएसटी के नियम भी बदल जाएंगे। 5 करोड़ रुपये से अधिक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को अब ई-चालान जेनरेट करने की जरूरत होगी।

फोन से जुड़ा एक बदलाव शामिल है। हर फोन निर्माता और उसके आयात और निर्यात कंपनी को हर फोन का IMEA नंबर रजिस्टर करना होता है।