1 / 8प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार त्योहारी सीजन के दौरान सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी देगी. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के आवास भत्ते (HRA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी।2 / 8डेढ़ साल से रोके गए महंगाई भत्ते के बकाया का भी सरकार ने भुगतान नहीं किया है. जुलाई 2021 से DA 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया था. अब सरकार ने अगस्त महीने के लिए एचआरए को मूल वेतन के 3 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है.3 / 8केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन के आधार पर आवास भत्ता और डीए बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. नियमानुसार एचआरए बढ़ा दिया गया था, क्योंकि डीए 25 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में केंद्र ने एचआरए बढ़ाकर 27 कर दिया है.4 / 8केंद्र सरकार के व्यय विभाग ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी कर कहा था कि जब डीए 25 फीसदी से ज्यादा होगा तो एचआरए में भी बदलाव किया जाएगा. अब 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 28 फीसदी हो गया है, इसलिए एचआरए भी बढ़ाया जाना चाहिए.5 / 8कर्मचारी की मौजूदा शहर श्रेणी के आधार पर एचआरए का भुगतान 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 9 प्रतिशत की दर से किया जा रहा है। यह वृद्धि डीए के साथ 1 जुलाई 2021 से प्रभावी है। एचआरए को एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों द्वारा वर्गीकृत किया जाता है।6 / 8दूसरे शब्दों में, यदि कोई केंद्रीय कर्मचारी एक्स श्रेणी के शहर में है, तो उसे अब प्रति माह 5,400 रुपये से अधिक का एचआरए मिलेगा। इसके बाद वाई कैटेगरी के कर्मचारियों को 3,600 रुपए प्रति माह और जेड श्रेणी के कर्मचारियों को 1,800 रुपए प्रति माह मिलेगा।7 / 8सातवें वेतन आयोग के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है। वहीं, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों का मूल वेतन 15,000 रुपये से शुरू होता है।8 / 8केंद्रीय कर्मचारियों को जून 2021 तक 18,000 रुपये के मूल वेतन पर 17 फीसदी की दर से 3,060 रुपये डीए मिल रहा था। जुलाई 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए दर पर 5,040 रुपये प्रति माह मिलेगा। अब कर्मचारियों के मासिक वेतन में 1,980 रुपये की वृद्धि की गई है।