1 / 8बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है।2 / 8आज फिल्म का दूसरा गाना 'झिंगाट' रिलीज हो गया है। इस गाने में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर मस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।3 / 8फिल्म के डांसिंग गाने को अजय-अतुल ने अपनी आवाज दी है। वहीं इसे म्यूजिक भी दोनों ने मिलकर दिया है।4 / 8गाने को लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने दिया है। गाने में मराठी शब्द 'झिंगाट' के अलावा आपको हिंदी और राजस्थानी भाषा भी सुनने को मिलेगी।5 / 8कुछ ही देर में इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब तक 2 लाख से भी ज्यादा के व्यू मिल चुके हैं।6 / 8धड़क' के इस गाने को फराह खान ने कोरियॉग्राफ़ किया है। शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी।7 / 8अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो जाह्नवी कपूर 'पार्थवी' नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी, जबकि ईशान 'मधुकर' का रोल प्ले करेंगे।8 / 8फिल्म में विलेन के रूप में आशुतोष राणा होंगे। जो जाह्नवी के पिता के रोल में होंगे।