1 / 8बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम फिल्म 'रॉ' की सक्सेस के बाद अब अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं।2 / 8इसी बीच जॉन हाल ही में मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर से आने वाली फिल्म के सिलसिले में उनके घर पर मुलाकात की।3 / 8जॉन इस दौरान ब्लू टी शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर और स्लीपर में नजर आए।4 / 8जॉन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बटला हाउस' की शूटिंग में बिजी हैं।5 / 8इस फिल्म में जॉन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी।6 / 8यह फिल्म इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज़ की जाएगी।7 / 8जॉन की हालिया रिलीज़ हुई फिल्म 'रॉ' में उनके साथ मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आईं थी।8 / 8फिल्म 'बटला हाउस' के अलावा जॉन जल्द ही 'पागलपंती' और 'वेलकम टू द जंगल' में दिखेंगे।