1 / 8बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत को बॉलीवुड के सबसे शानदार कपल में से एक जाना जाता हैं।2 / 8दोनों के बीच बांडिंग फैंस को देखने को मिलती रहती है। 3 / 8शाहिद ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई यानी आज ही के दिन शादी की थी। आज शाहिद मीरा की शादी को 5 साल हो गए हैं।4 / 8मीरा शाहिद से 12 साल छोटी हैं और जब इनकी शादी हुई थी तब वो 21 साल की थी। आइये बताते हैं इनकी प्रेम कहानी के बारे में कुछ खास बातें-5 / 8शाहिद ने वॉग मैगजीन से बातचीत करते हुए बताया था कि पहली मुलाकात में दोनों करीब 7 घंटे तक एक दूसरे से बातचीत करते रहे थे।साथ बैठने के साथ उनकी मुलाकात का वक्त बढ़ता चला गया। 6 / 8शाहिद ने खुद बताया है कि मीरा को देखकर उन्होंने सबसे पहले यही सोचा था कि वो मीरा के साथ एक कमरे में शायद 15 मिनट भी नहीं बैठ पाएंगे।7 / 8वहीं मीरा ने भी अपनी पहली मुलाकात के बारे में दिल की बात शेयर की थी। मीरा ने बताया कि माना कि वह फिल्मी दुनिया से नहीं हैं लेकिन पहली मुलाकात में बात फिल्मों को लेकर ही हुई थी। 8 / 8इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी।