1 / 5सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में अपने करियरकी शुरुआत करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की थी।2 / 5साल 2014 में आई फिल्म 'एक विलन' में सिद्धार्थ की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।3 / 5फिल्म 'कपूर एण्ड सन्स' में सिद्धार्थ के अपोजिट आलिया भट्ट और फवाद अफजल खान नजर आए थे। 4 / 5फिल्म 'इत्तेफाक' में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी देखने को मिली थी।5 / 5सिद्धार्थ बहुत जल्द फिल्म अय्यारी में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह दमदार एक्शन करते नजर आएंगे।