1 / 9बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 9फिल्म में बालासाहेब ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं।3 / 9फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा एक्ट्रेस अमृता राव भी अहम किरदार में नजर आएंगी।4 / 9इस ट्रेलर में कई सीन्स ऐसे भी जो आपको झकझोर कर रख देंगे।5 / 9फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।6 / 9फिल्म मंटो के बाद नवाजुद्दीन बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही बायोपिक में नजर आएंगे।7 / 9फिल्म से जुड़े कई पोस्टर पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं।8 / 9इसके अलावा फिल्म का टीज़र भी पहले रिलीज़ किया जा चुका है।9 / 9फिल्म 'ठाकरे' नाम को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है।