1 / 7भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, आशुतोश राणा समेत बड़े स्टार्स से सजी फिल्म 'सोनचिड़िया' का टीजर पर्दे पर रिलीज हो गया है2 / 7केदारनाथ के बाद सुशांत एक डकैत के रोल में नजर आने वाले हैं3 / 7वहीं मनोज वाजवेयी की बात की जाए तो वह एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं4 / 7टीजर फैंस को अपनी तरफ खींचने का काम कर रहा है5 / 7इस फिल्म में पहली बार भूमि पेडनेकर भी डकैत का किरदार निभाती फैंस को नजर आएंगी, जो काफी प्रभावशाली होगा6 / 7बात आशुतोष की, की जाए तो हमेशा की तरह से सबसे हटकर टीजर में वह अपनी तरफ खींच रह हैं7 / 7फिल्म चंबल के जंगलों पर बनी हैं,फिल्म में सुशांत, भूमि के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी जैसे शानदार एक्टर्स भी अभिनय करते दिखेंगे।