Tanhaji The Unsung Warrior: फिल्म का पहला गाना 'शंकरा रे शंकरा' हुआ रिलीज, शानदार लुक में नजर आए अजय देवगन-सेफ अली खान
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 3, 2019 13:53 IST2019-12-03T13:53:53+5:302019-12-03T13:53:53+5:30

अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' का पहली गाना 'शंकरा रे शंकरा' रिलीज हो गया है।

इस गाने को अजय देवगन और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है।

अजय देवगन इस गाने में बेहतरीन डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म 'तान्हाजी' में अजय देवगन लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

फिल्म में सैफ अली खान उदयभान का रोल प्ले कर रहे हैं।

'शंकरा रे शंकरा' गाने को मेहुल व्यास ने अपनी आवाज दी है।

इस गाने में सैफ अली खान गद्दी बैठकर अजय देवगन के डांस का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं।

गाने के लीरिक्स अनिल वर्मा के हैं।

पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं

तान्हाजी फिल्म तानाजी मलुसरे की जिंदगी पर आधारित है।

















