1 / 8लॉकडाउन के चलते सभी बॉलीवुड स्टार्स अपने घरों में समय बिता रहे हैं, ऐसे में एक्ट्रेस सनी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Photo: Instagram)2 / 8सनी लियोन अपने बच्चों के साथ घर पर टाइम बिता रही हैं, हाल ही उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (Photo: Instagram)3 / 8हाल ही में उन्होंने बच्चों के डायपर का मास्क बनाकर फोटो पोस्ट की है। (Photo: Instagram)4 / 8यही नही सनी लियोन में मच्छर दानी से लेकर कार्टून और कई तरह के मास्क बना कर फोटो पोस्ट की हैं। (Photo: Instagram)5 / 8साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'जब आपके पास 30 सेकेंड बचे हों और आपको एमरजेंसी मास्क बनाना हो. सेफ रहें. स्मार्ट बनें. लव यू ऑल'। (Photo: Instagram)6 / 8हाल ही में सनी ने अपनी ग्लैमरस फोटो पोस्ट कर मैसेज शेयर किया है '4 मई का इंतजार'। (Photo: Instagram)7 / 8कुछ समय पहले ही सनी वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' में नजर आईं थी। (Photo: Instagram)8 / 8जल्द ही एक्ट्रेस सनी लियोन फिल्म 'वीरमादेवी' में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। (Photo: Instagram)