1 / 9सोफी चौधरी इस समय अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं।2 / 9इन सभी तस्वीरों में सोफी बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं, सोफी की इन तस्वीरों को देख कोई भी उनका दीवाना हो जाए।3 / 9सोफी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस के उपर छुरियां चलाती रहती हैं।4 / 9सोफी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'मैं शोर, नकारात्मक बातों और नॉनसेंस को पीछे छोड़ रही हूं।'5 / 9सोफी चौधरी अपने हर बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।6 / 9इंस्टाग्राम पर सोफी के 1.6 मिलियन फोलॉअर्स हैं, जो उनकी हॉट तस्वीरों का इंतजार बड़ी बेताबी से करते रहते हैं।7 / 9सोफी ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म 'शादी नंबर 1' से की थी।8 / 9डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोफी के अलावा संजय दत्त, फरदीन खान, जायद खान, शर्मन जोशी, आयशा टाकिया, ईशा देओल, सोहा अली खान, रिया सेन और आरती छाबड़िया जैसे कई कलाकार नजर आए थे।9 / 9ब्लैक कलर की इस बिकीनी में सोफी बेहद सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं।