1 / 6Sonu Sood Shirtless Video Viral:बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फतेह' की शूटिंग में बिजी हैं।2 / 6सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनू सूद पहाड़ो के मुश्किल रास्तों पर बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं।3 / 6साथ ही सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा है, फतेह और वाइट हार्ट की एमोजी में शेयर की है।4 / 6इसके साथ ही सोनू सूद बाइक राइड के बाद फैंस से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।5 / 6सोशल मीडिया की खबरों की माने तो सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' की शूटिंग पूरी कर ली है।6 / 6वहीँ फिल्म फतेह की बात करें तो ये अमृतसर में साइबर क्राइम पर आधारित है।