1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शमा सिकंदर एक दिन पहले अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर बेहद रेड कलर की बिकीनी में सेक्सी तस्वीर शेयर की है।2 / 8शमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बिकीनी और बोल्ड पिक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।3 / 8शमा ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बिकीनी एक कांटेदार तार की तरह होती है। यह आपकी संपत्ति को बिना परेशान किए बचाए रखता है...।'4 / 8शमा इन सभी तस्वीरों में बेहद खूबूसरत और प्यारी लग रही हैं।5 / 8शमा भले ही बॉलीवुड में इतनी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैंस के भीच लाइमलाइट में बने रहना कोई इनसे सीखे।6 / 8शमा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से की थी।7 / 8शमा बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म 'मन' में नजर आ चुकी हैं।8 / 8शमा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 16 साल की उम्र में फिल्म 'प्रेम अगन' से किया था।