1 / 8टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर अक्सर इंस्टाग्राम अपनी बोल्ड तस्वीरों को सुर्खियों में रहती हैं, महज कुछ घंटों पहले शमा ने येल्लो कलर की ड्रेस में बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीर शेयर की है।2 / 8शमा की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस लगातार तारीफ भरे कमेंट्स करने में लगे हुए हैं, सिर्फ इतना ही अब तक इस तस्वीर को 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।3 / 8शमा वेब सीरीज 'माया' और शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' में भी अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं।4 / 8वेब सीरीज 'माया' और शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' को यूट्यूब पर दर्शकों ने खूब पसंद किया है।5 / 8टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से शमा को इंडस्ट्री में सही पहचान मिली थी।6 / 8बॉलिवुड में शमा ने डेब्यू महज 16 साल की उम्र में फिल्म 'प्रेम अगन' से किया था।7 / 8इसके बाद शमा बॉलीवुड फिल्म 'मन' में आमिर खान के साथ भी नजर आईं थी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला भी लीड रोल में थीं।8 / 8शमा टीवी के कई सीरियल में नजर आने के बाद रिऐल्टी शो और टीवी प्रोग्राम भी होस्ट कर चुकी हैं।