1 / 9शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई 2015 को शादी की थी।2 / 9शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं जिनका नाम मिशा और जैन कपूर है।3 / 9अब उन्होंने मनीष मल्होत्रा के लिए एक फोटोशूट किया है, इस फोटोशूट की वजह से मीरा राजपूत चर्चा में हैं।4 / 9तस्वीरों पर लाइक और कमेंट की झड़ी लग गई है और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।5 / 9मीरा राजपूत ने बेहद स्टाइलिश फोटोशूट करवाया है।6 / 9कहा जा रहा है कि मीरा राजपूत जल्द ही एक्टिंग में एंट्री कर सकती हैं।7 / 9इस फोटोशूट में मीरा को जमकर कैमरे पर पोज देते देखा जा सकता है।8 / 9शादी के बाद से मीरा राजपूत अपने परिवार के साथ व्यस्त थीं और अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ जुड़ी रहती थीं।9 / 9मीरा राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।