1 / 8शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हाल ही मी मुंबई के एक रेस्तरां से निकलते वक़्त नजर आईं।2 / 8इस दौरान मीरा व्हाइट टॉप के साथ मिनी स्कल्ट में दिखाई दीं।3 / 8मीरा अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं।4 / 8मीरा रेस्तरां से निकलते वक़्त काफी खुश दिखाई दीं।5 / 8मीरा ने शाहिद से साल 2015 में शादी की थी।6 / 8इसके बाद साल 2016 में मीरा ने एक बेटी (मीशा) को जन्म दिया।7 / 8हाल ही में मीरा ने अपने बेटे जैन कपूर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।8 / 8मीरा के पति शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे।