1 / 7शाहिद कपूर इन दिनों 'कबीर सिंह' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म शाहिद के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।2 / 7'कबीर सिंह' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 264.74 करोड़ रुपये की जबर्दस्त कमाई कर ली है।3 / 7शाहिद के साथ इस फिल्म में किआरा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं थी।4 / 7शाहिद इस फिल्म से पहले 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आए थे।5 / 7इस फिल्म में शाहिद बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ अहम किरदार में थे।6 / 7शाहिद जुहू में सफेद टी-शर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर में दिखे।7 / 7'कबीर सिंह' के बाद शाहिद इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं।