Action-Thriller Deva Release Date Announced: 31 जनवरी 2025 को शाहिद कपूर की ‘देवा’ होगी रिलीज?, जानें विक्की कौशल की ‘छावा’ किस दिन होगी रिलीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2024 12:45 PM2024-11-28T12:45:50+5:302024-11-28T12:50:59+5:30

Action-Thriller Deva Release Date Announced: पूजा हेगड़े अभिनीत ‘देवा’ का निर्माण जी स्टूडियो के सहयोग से सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है।

Shahid Kapoor Pooja Hegde action-thriller Deva now release January 31, 2025 Announced Vicky Kaushal-Akshaye Khanna's Chhaava | Action-Thriller Deva Release Date Announced: 31 जनवरी 2025 को शाहिद कपूर की ‘देवा’ होगी रिलीज?, जानें विक्की कौशल की ‘छावा’ किस दिन होगी रिलीज

Action-Thriller Deva Release Date Announced

HighlightsAction-Thriller Deva Release Date Announced: पहले ‘देवा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।Action-Thriller Deva Release Date Announced: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 31 जनवरी को रिलीज होगी। Action-Thriller Deva Release Date Announced: कपूर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

Action-Thriller Deva Release Date Announced: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘देवा’ अब अपने निर्धारित समय से दो सप्ताह पहले 31 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। निर्माताओं ने यह घोषणा की है। पहले ‘देवा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी और अब उसकी जगह पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ उस दिन रिलीज होगी। पूजा हेगड़े अभिनीत ‘देवा’ का निर्माण जी स्टूडियो के सहयोग से सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है।

जी स्टूडियो ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंतजार अब कम हो गया है, देवा अब 31 जनवरी को आने वाली है..।’’ ‘देवा’ फिल्म का निर्देशन ‘सैल्यूट’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी मलयालम फिल्मों के लिए मशहूर रोशन एंड्रयूज ने किया है। फिल्म में कपूर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।

इसमें अभिनेता पावेल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। कौशल की फिल्म ‘छावा’ में वह मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे। पहले यह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। ‘छावा’ फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और निर्माण मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने किया है।

Web Title: Shahid Kapoor Pooja Hegde action-thriller Deva now release January 31, 2025 Announced Vicky Kaushal-Akshaye Khanna's Chhaava

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे