1 / 8फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अपने छोटे से रोल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली एक्ट्रेस वनिता खरात इन दिनों चर्चा में हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19) 2 / 8 वनिता खरात ने हाल ही में बिना कपड़ों के एक फोटोशूट कराया है। जिस कारण वह सुर्खियों में आ गईं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19)3 / 8नए साल के मौके पर वनिता खरात ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद की न्यूड फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19)4 / 8लेकिन वनिता खरात के ऐसा करने के पीछे का मकसद बेहद खास था। इसके जरिए वे लोगों ‘बॉडी पॉजिटिविटी’ का संदेश देना चाहती थीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19)5 / 8सोशल मीडिया पर बॉडी पॉजिटिविटी मूवमेंट पिछले कुछ समय से तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें अब तक कई सेलिब्रेटीज हिस्सा ले चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19)6 / 8वनिता खरात ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मैं अपने हुनर पर गर्व करती हूं, अपने जुनून पर, अपने आत्मविश्वास पर और मैं मुझे अपने शरीर पर गर्व है क्योंकि मैं, मैं हूं! (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19)7 / 8वनिता ने कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर की नौकरानी का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19)8 / 8वनिता खरात के इस कदम के लिए सोशल मीडिया उनकी जमकर सराहना की जा रही है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम /@vanitakharat19)