1 / 7बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज अपना 57वें बर्थडे मना रहे है। (फोटो: Youtube)2 / 7शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को एक सरप्राइज दे दिया है, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज कर दिया है। (फोटो: Youtube)3 / 7शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर 'पठान' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. पठान का टीजर आउट हो रहा है! यश राज फिल्म्स के 50 सालों के साथ पठान को सेलिब्रेट करें 25 जनवरी 2023 को अपने नजदीकि सिनेमा हॉल में. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है.' (फोटो: Youtube)4 / 7'पठान' का टीजर एक्शन से भरपूर और दमदार लग रहा है. इसमें शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे है। (फोटो: Youtube)5 / 7शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इससे पहले 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आ चुकी है। (फोटो: Youtube)6 / 7शाहरुख इस फिल्म में फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। (फोटो: Youtube)7 / 7शाहरुख की फिल्म 'पठान' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (फोटो: Youtube)