1 / 8श्रद्धा कपूर और बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की साहो फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है।2 / 8बात दें श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर इस एक्शन थ्रिलर मूवी का दूसरा टीजर रिलीज किया जाना था।3 / 8श्रद्धा कपूर इस टीजर में बेहद ही एक्शन पैक में दिखाई दे रही हैं। 4 / 8दूसरे टीजर की शुरूआत ही होती है एक्शन और गोली बारी से। क्रोमा पर शूट हुई इस फिल्म के शूटिंग के तरीके को देखकर ही लग रहा है कि फिल्म में एक्शन का पावर डोज होगा। 5 / 8बाहुबली एक्टर के साथ जबरजस्त एक्शन करती भी दिखाई देंगी। रेड करल के जैकेट में श्रद्धा कपूर हाथ में गन लेते दिख रही हैं। एक मिनट दो सेकेंड के इस टीजर ने लोगों को अपनी ओर खींच लिया है।6 / 8कुछ दिनों पहले श्रद्धा ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनके बर्थडे पर उनकी फिल्म साहो की दूसरी झलकी देखने को मिलेगी। 7 / 8श्रद्धा कपूर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी हैं कि उनके जन्मदिन यानी तीन मार्च को साहो की दूसरी झलक या यूं कहें दूसरा चैप्टर फैंस के बीच आएगा। 8 / 8श्रद्धा ने ट्वीट करके कहा, 'हम सभी को जिस मोमेंट का इंतजार था वो आने वाला है, साहो चैप्टर 2 का शेड मेरे बर्थडे तीन मार्च 2019 को दिखाया जाएगा।'