1 / 6कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 2 / 6फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संगीत, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वांस ने किया है। 3 / 6समीर को 2019 मराठी ड्रामा ‘आनंदी गोपाल’ के लिए खूब वाहवाही मिली थी। फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दर्शकों के प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया की बदौलत फिल्म ने रविवार को दो करोड़ रुपये की कमाई की। 4 / 6इसके साथ ही उसने अभी तक भारत में कुल 68.06 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। 5 / 6साजिद नाडियाडवाला और ‘नमाह पिक्चर्स’ द्वारा निर्मित इस फिल्म में गजराज राव, सुप्रीया पाठक और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं। 6 / 6फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'भूल-भुलैया 2' में साथ काम किया था।