1 / 8हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।2 / 8कुछ दिनों पहले सपना ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं।3 / 8इन पिक्स में सपना ब्लैक टॉप के साथ लॉन्ग ब्लू स्कर्ट में दिखाई दीं।4 / 8सपना की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब भी तेजी से वायरल हो रही हैं।5 / 8इन फोटोज को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है कि 'हमसे जलने वाले भी कमाल के होते है,महफिले तो खुद की होती है पर चर्चे हमारे होते है ......🔥।'6 / 8सपना के स्टाइलिश पिक्स को 1 लाख 35 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।7 / 8सपना बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी की कई फिल्मों में डांस नंबर्स कर चुकी हैं।8 / 8सपना को हाल ही में (Delhiites Icon Of The Year Entertainer) एंटरटेनर अवॉर्ड दिया गया था।